नई दिल्ली: देश में कोरोमा का कहर लगातारी जारी है. फिलहाल कोरोना का आंकड़ा भारत में 80 लाख को पार कर चुका है, ऐसे में सरकार के साथ-साथ आम जनता भी इससे बचाव के लिए सक्रिय हो गई है। चीन के वुहान शहर से निकलकर पूरी दुनिया में प्रचंड तांडव मचाने वाले इस जानलेवा वायरस ने अभी तक लाखों लोगों को अपनी जद में ले लिया है। अकेले भारत में एक लाख के करीब लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी दुनिया के कई देस कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन में हैं।

भारत में गृहमंत्रालय सख्त.
कोरोना के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए अब गृहमंत्रालय सख्त हो गया है। मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी कर कहा गया है कि फिलहाल कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर 2020 तक लॉकडाउन जारी रहेगा। वहीं सरकार की तरफ से इसे सख्ती से लागू करने की बात कही गई है। हालांकि इस दौरन गृहमंत्रालय ने कई छूट भी दी है। इस दौरान व्यक्तियों या वस्तुओं के अंतरराज्यीय और राज्यों के भीतर आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी। मतलब साफ है सरकार ने आमजन का ख्याल रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। वाहनों की आवाजाही पर अलग से अनुमति / अनुमोदन / ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी

Share.
Exit mobile version