देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। आज नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कल के मुकाबले इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 164522 नए मामले सामने आए हैं और 278 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 22 फरवरी को 13,405 नए मामले सामने आए थे और 235 लोगों की मौत हो गई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 512622 मृत मरीजों की संख्या दर्ज की गई। देश में 42189887 मरीज ठीक हुए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 278 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,12,622 हो गई। देश में अभी 1,64,522 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.38 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े :- भारतीय रेलवे द्वारा 344 ट्रेनों को रद्द किया गया, यात्रा से पहले जरूर चेक करे लिस्ट

मंत्रालय के मुताबिक यह लगातार 17वां दिन है जब रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या एक लाख से कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 16,553 की कमी दर्ज की गई। आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 22 फरवरी को 0.42 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 0.38 प्रतिशत रह गई है। जबकि रिकवरी दर 98.42 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.42 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में अब संकर्मित मामले 2367 है। राजधानी चंडीगढ़ में भी संक्रमित मरीजों की संख्या 211 है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं। ‌

Share.
Exit mobile version