नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश रचने वाले इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासान प्रॉविन्स (आईएसकेपी) के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम खान से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है की मुस्तकीम के साथ इस नेटवर्क में कुल सात लोग शामिल थे। इन सभी आतंकियों ने ऑनलाइन बम बनाने और भारत में दहशत फैलाने के लिए ट्रेनिंग ली थी। पुलिस अब इस आतंकी को गोला-बारुद मुहैया करवाने वाले की तलाश है वही भारत के अंदर इस बड़ी साजिश को अंजाम तक पहुंचाने में कौन मदद कर रहा था इसकी भी तलाश सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं। हालांकी अभी जांच शुरुआती दौर में है जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा की मुस्तकीम के संपर्क में कौन-कौन से लोग थे। हालांकि इतना तो साफ हो चुका है की यह आतंकी हैंडलरों के संपर्क में था जो सोशल मीडिया के जरीए इससे जुड़ते थे और साजिश को लेकर दिशा-निर्देश देते थे।

पुलिस की गिरफ्त में आए आतंकी मुस्तकीम को सीमा पार से उसके आकाओं से निर्देश मिलते थे। बताया जा रहा है की इस आतंकी को देश को दहलाने के लिए भी सीमा पार से ही आदेश मिला था। इस आतंकी को उसके आकाओं ने पहले कुछ भड़काऊ साहित्य पढ़ने के लिए कहा फिर उसको तरह-तरह के भाषण के लिंक सुनने के लिए दिए गए जिसके बाद उसे ऑनलाइन आईईडी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिस तरह बाकी आतंकियों को जिहाद के नाम पर भड़का कर मौत के मुंह में धकेला जाता है ठीक उसी तरह इस आतंकी को भी पहले भड़काया गया फिर देश को दहलाने के लिए कमान दी गई

Share.
Exit mobile version