पटना: भले हीं बिहार सरकार सुशासन का दावा करती है, लेकिन राज्य के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में एक बार फ़िर बंदूक की गरज सुनाई दी है। जमीन विवाद में यहाँ जमकर नरसंहार हुआ है. छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में जमकर बंदूक गरजी है।

बताया जा रहा है कि पुराने ज़मीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर संग्राम हुआ। पहले बात-विवाद से मामला शुरू हुआ, लेकिन इसका अंजाम गोलीबारी और फिर हत्या तक पहुंच गई। इस वारदात में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं घटनास्थल पर काफी देर तक गोली चलती रही है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस बिना विपक्षी एकता संभव नहीं… टीएमसी, सपा, एनसीपी अहंकार छोड़ें : तेजस्वी यादव

जिन लोगों की मौत हुई है, उनमे एक हीं पक्ष के पांचों लोग हैं। लोदीपुर गांव निवासी परसुराम यादव और नीतीश यादव के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद था। इसको लेकर अचानक दोनों पक्षों में विवाद हुआ, और फिर गोलीबारी शुरू हो गई।

सभी मरने वाले परषुराम यादव गुट के हैं. इससे पहले सुपौल जिले में भी बुधवार को ज़मीन विवाद में मारपीट की घटना हुई थी। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जागुर वार्ड नंबर-11 में यह घटना हुई थी, जिसमे 14 लोग घायल हो गए थे।

Share.
Exit mobile version