ईद उल अजहा का त्यौहार है। ऐसे में कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी का बाजार गर्म हो गया है यूपी के कई राज्यों में महंगे बकरे खरीदे गए। राजधानी लखनऊ और बुलंदशहर में अब तक के सबसे महंगे बकरे खरीदे और बेचे गए लखनऊ में एक बकरे की जोड़ी 4 लाख 50 हजार रुपए में बिकी और बुलंदशहर में एक लाख 35 हजार रुपए में एक बकरा बेचा गया।

लखनऊ में बिके बकरे की जोड़ी ड्राई फ्रूट्स और जूस पीती हैं, इनकी उम्र महज 2 से ढाई साल बताई जा रही है और एक का वजन 1 कुंतल 70 किलो और दूसरे का वजन 1 कुंतल 50 किलो है।इसके अलावा बुलंदशहर में तोतापरी नस्ल का बकरा कुर्बानी के लिए 1 लाख 35 हजार रुपये में बिका। इस बकरे का वजन 140 किलो का बताया गया और बकरे के मालिक का दावा है कि यह जनपद में सबसे महंगा बकरा बिका है।

ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा, जिसके बाद बकरों पर कुर्बानी की रस्म अदा की जाएगी।लखनऊ में चौक स्थित गोमती नदी के किनारे बकरा मंडी लगाई जाती है, वहां पर कई नस्ल के बकरे बिकने आते हैं, इस बार लखनऊ के ही रहने वाले कोनऐन और नोमान नाम के शख्स ने लखनऊ के सबसे महंगे बकरों की जोड़ी खरीदी है। इन्होंने बकरे की जोड़ी को 4 लाख 50 हजार में खरीदा।

सबसे महंगे बकरे की जोड़ी को खरीदने वाले शख्स कोनऐन और नोमान ने बताया कि इन बकरों की प्रतिदिन डाइट 600 रुपये है. यह ड्राई फ्रूट्स और जूस पीते हैं, इसके अलावा काजू, पिस्ता, बादाम और मिठाई भी खाता है। इन्हें चावल, चना, दान भी खाने के लिए दिया जाता है।

इतना ही नहीं इन बकरों को सुबह शाम नहलाया भी जाता है।देखने में यह बकरे काफी खूबसूरत है। इन बकरों की उम्र 2 साल के करीब है समय-समय पर इनकी जांच भी कराई जाती है। बकरे की जोड़ी खरीदने वाले शख्स का कहना है कि कोरोनावायरस इन को ध्यान में रखकर ही इनकी कुर्बानी दी जाएगी।

https://www.dnpindiahindi.in/country-state/cm-yogi-instruction-for-eid-ul-azha/

Share.
Exit mobile version