NEW DELHI: कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने में भले ही अभी समय हो लेकिन देश में कोरोना के नए मामले धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहे हैं। बीते दिन देश में कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखा गया। बीते शुक्रवार को 35,342 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए। जिससे बाद देश में पुष्टि किए गए कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3.12 करोड़ हो गई। इस के साथ ही कल 483 नई मौतें भी दर्ज हुई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा  4.19 लाख हो गया। ये नए आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 38,740 नए केस रिकॉर्ड किए गए। इसके साथ ही ठीक होने की दर 97 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। आंकड़ों से पता चलता है कि अब तक 42,34,17,030 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। आंकड़ों की माने तो 5 राज्यों में कोरोना की स्थिति चिंताजनक है जिसमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश शामिल है। अब तक केरल में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज किये गये। केरल में 24 घंटे के भीतर 17,518 केस सामने आए, वहीं महाराष्ट्र में कुल 6,753 कोविड केस दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़े कोरोना वैक्सीनेशन के बाद लोग हो रहे एंजाइटी का शिकार, रिसर्च ने बताई पीछे की वजह

बात करे तमिलनाडु की तो वहां कोविड-19 के 1,830 केस  सामने आए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में 1,747 लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। केरल कोरोना के नए मामलों में टॉप पर है । केरल में अकेले, सबसे ज्यादा 44.81 फीसदी केस हैं। वहीं 546 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बीते 24 घंटे में चली गई है। देश के कई राज्यों में धीरे-धीरे ही सही लेकिन नये मामले सामने आ रहे हैं। ये कोरोना की तीसरी लहर आने का अंदेशा भी हो सकता है क्योंकि वैज्ञानिकों ने कहा कि तीसरी लहर अगस्त के अंत तक आ जाएगी।

Share.
Exit mobile version