देश में कमरतोड़ महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है पेट्रोल-डीजल के बाद अब टमाटर की बढ़ती कीमतों ने रसोई का स्वाद बिगाड़ दिया है और वही टमाटर की बढ़ी कीमत को लेकर खाद मंत्रालय ने कहा है कि दिसंबर के पहले हफ्ते से टमाटर के दाम गिरने लगेंगे। मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर भारत के राज्यों में टमाटर की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। साथ ही कहा कि दिसंबर में टमाटर की आपूर्ति पिछले साल से बेहतर होगी।

आपको बता दें कि पहले आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से टमाटर मंडियों में पहुंच रहा था हालांकि यहां भारी बारिश होने के चलते टमाटर की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इसलिए आप टमाटर की आपूर्ति मध्य प्रदेश राजस्थान और बेंगलुरु से हो रही है। इस कारण टमाटर के दाम बढ़े हुए हैं। देश के ज्यादातर शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें ₹80 प्रति किलोग्राम के आसपास है। लेकिन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक व्यापक बारिश के चलते कुछ दक्षिणी राज्यों में इसका खुदरा भाव ₹120 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।

चेन्नई में टमाटर का खुदरा भाव ₹100 प्रतिकिलो, पुड्डू चेरी में ₹90 प्रतिकिलो, बेंगलुरु में ₹88 प्रति किलो और हैदराबाद में ₹65 प्रति किलो हो गया है। मुश्किलें बढ़ गई है। आपूर्ति में कमी से टमाटर के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं अभी देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में टमाटर ₹100 प्रति किलो की कीमत पर बिक रहा है। इसके अलावा कई राज्यों में टमाटर के दाम में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालांकि खाद्य मंत्रालय के बयान से लोगों ने राहत की सांस ली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version