अब नहीं करना पड़ेगा ओर इंतज़ार….क्यूंकि, एक्वा लाइन के मुसाफिरों का यात्रा समय घटाने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ‘फास्ट ट्रेन’ चलाने का एलान किया है। नोएडा मेट्रो की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु माहेश्वरी ने बयान जारी कर बताया कि मंसूबे को इस महीने से प्रभावी बना दिया जाएगा। नोएडा मेट्रो के बयान के मुताबिक, एक्वा लाइन पर 21 में से 10 स्टेशनों पर ये फास्ट ट्रेन पीक ऑवर के समय नहीं रुकेंगी। जिन स्टेशनों पर ट्रेनों को नहीं रुकना है उनमें सेक्टर 50, सेक्टर 101, सेक्टर 81, सेक्टर 83, सेक्टर 143, सेक्टर 144, सेक्टर 145, सेक्टर 146, सेक्टर 147 और सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।

नोएडा मेट्रो प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा में सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन और ग्रेटर नोएडा में डिपो स्टेशन के एक्वा लाइन का औसत रन टाइम एक तरफ का 54 मिनट 43 सेकंड है, जिसे घटाकर 36 मिनट 40 सेकंड कर दिया जाएगा। इस तरह, एक्वा लाइन के मुसाफिरों का यात्रा समय करीब 9 मिनट कम हो जाएगा। सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन और परी चौक मेट्रो स्टेशन के बीच लगनेवाला औसत समय वर्तमान में 37 मिनट है, मगर फास्ट ट्रेनों के चलने से ये समय घटकर 28 मिनट 30 सेकंड हो जाएगा। शनिवार और रविवार को एक्वा लाइन पर फास्ट ट्रेनें बिना कोई स्टेशन छोड़े हुए 15-15 मिनट के अंतराल से चलेंगी और सोमवार और शुक्रवार के बीच फ्रीकवेंसी वही रहेगी। पीक ऑवर्स में ट्रेनों के चलने का अंतराल 7.5 मिनट होगा जबकि नॉन पीक ऑवर्स में ये समय 10 मिनट का रहेगा। बदलाव लागू हो जाने पर मेट्रो प्रशासन जनता के बीच जागरुकता फैलाने के लिए बोर्ड और एलान का सहारा लेगा।

Share.
Exit mobile version