मंगलवार को मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई है। आज भी पेगासस जासूसी का मुद्दा सदन में गरमाया हुआ है। संसद में आज किसान आंदोलन, पेगासस हैकिंग विवाद और महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने खूब हो हल्ला मचाया। मंगलवार को महज 4 मिनट चली लोकसभा की कार्यवाही को इसी चलते दिन के दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, राज्यसभा को दिन के 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सदन में दूसरे दिन पेगासस मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं। गौरतलब है कि सोमवार को सदन में पीएम मोदी की ओर से लोकसभा में मंत्रिपरिषद के नए सदस्यों का परिचय कराने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया था, जिसकी वजह से कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था।

सांकेतिक फोटो

दरअसल, कई समाचार पत्र व न्यूज़ वेबसाइट पर प्रकाशित खबरें के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा दावा किया गया है कि पेगासस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से भारत में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य लोगों के फोन हैक किए गए थे। इसको लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में इस विषय पर चर्चा की मांग की गई है। राज्यसभा में सीपीआई नेता बिनॉय विश्वम, राजद सांसद मनोज झा, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत अन्य कई सांसदों द्वारा इस विषय पर चर्चा की मांग की गई है।

सांकेतिक फोटो

ये भी पढ़े : लखनऊ में किसी के घर व दुकान के सामने गाड़ी पार्क करना पड़ेगा अब महंगा, एक कॉल पर होगी कार्रवाई

इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सरकार और पेगासस मुद्दे के बीच कोई संबंध नहीं है। फिर भी यदि विपक्ष के नेता उचित प्रक्रिया के माध्यम से इस मुद्दे को उठाना चाहते हैं तो उठाएं। इस मुद्दे पर पहले ही संचार मंत्री अश्निनी वैष्णव बयान दे चुके हैं। बता दें कि सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक पेगासस के मुद्दे पर आज राज्यसभा में संचार मंत्री बयान दे सकते हैं।

Share.

Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Exit mobile version