सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता बंदूक के साथ ट्रेनिंग लेते हुए नजर आ रहे हैं। बजरंग दल के नेता रघु सकलेशपुर ने सोमवार को दावा किया कि कोडागु प्रशिक्षण शिविर कार्यकर्ताओं में मानसिक और शारीरिक लचीलापन बनाने के लिए समूह द्वारा आयोजित एक कार्यशाला थी। कर्नाटक में बजरंग दल द्वारा आयोजित ‘शस्त्र प्रशिक्षण’ शिविर के वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद यह बयान आया है। रघु सकलेशपुर ने कहा, “5 मई से 11 मई तक, कोडागु जिले के पोन्नमपेट के एक निजी स्कूल में, बजरंग दल ने एक शौर्य कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें 116 लोगों ने भाग लिया। शारीरिक और मानसिक लचीलापन में सुधार के इरादे से कार्यशाला आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें Astro Tips: इन गलतियों के कारण व्यक्ति को कभी नहीं मिलती सफलता, ना करें गलतियां

बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने बताया कि प्रतिभागियों को खुद की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया था लेकिन इनके बीच हथियारों का वितरण नहीं किया गया।प्रशिक्षण शिविर की तस्वीरें वायरल होने के बाद कांग्रेस ने गंभीर चिंता जताई। तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा के AICC इंचार्ज व विधायक दिनेश गुंडु राव ने ट्वीट में बताया, ‘बजरंग दल के सदस्यों को हथियारों की ट्रेनिंग क्यों मिल रही है? बगैर लाइसेंस के हथियारों की ट्रेनिंग अपराध नहीं है ? क्या यह आर्म्स एक्ट 1959, आर्म्स रूल्स 1962 का उल्लंघन नहीं है? और @BJP4India नेता इसे खुले तौर पर कैसे सपोर्ट कर सकते हैं या शामिल हो सकते हैं।’ हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है क्योंकि उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है।इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version