यूपी में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में यूपी में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जो सुर्खियां बटोरता रहता है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी यानि की बनारस आ रहे हैं और वह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

जिसको लेकर काशी में तैयारियां भी चल रही हैं। 13 दिसंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण अलौकिक, अद्भुत और अकल्पनीय होगा। अधिकारियों को लाइट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन भवनों में प्रधानमंत्री जाएंगे उन्हें सजाया संवारा जा रहा है। सफाई का काम शुरू हो चुका है।आपको बता दें, जिस काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन पीएम मोदी करने जा रहे हैं। उसको औरंगजेब के फरमान के बाद 1669 में मुगल सेना ने विशेश्वर का मंदिर ध्वस्त कर दिया था।

इतना ही नहीं काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए जो निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है, उसमें  भी लिखा है कि मुगल आक्रांताओं ने मुगलकाल में विश्वनाथ मंदिर तो तोड़ दिया था। जिसको लेकर अभी से ही विवाद होना शुरू हो गया है।

13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में देश भर से 3 हजार लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। साथ ही 500 चुने हुए साधु संत भी शामिल होंगे।

उद्घाटन  से पहले पीएम मोदी कालभैरव मंदिर में मत्था टेकेंगे और फिर गंगा मार्ग से होते हुए गंगा घाट से जलभर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी के ललिता घाट से आते ही 151 सदस्यों वाला डमरू दल लगातार डमरू का वादन करता दिखेगा। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version