बुलंदशहर,उत्तरप्रदेश : जब देश का रक्षक ही भक्षक बन जाये तो फिर महिलाओं की सुरक्षा तो खतरे में ज़रूर पड़ेगी। जी हाँ, अब जब देश की पुलिस के ऊपर ही महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का संगीन आरोप लगेगा,तो फिर हम ओरों से क्या उम्मीद करें ? दरसल, मामला है उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर का, जहाँ पर एक महिला सिपाही ने एक पुलिस थाने के इंचार्ज पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला सिपाही ने गुलावठी पुलिस थाना इंचार्ज सचिन मलिक के ऊपर ये आरोप लगाया है कि सचिन मलिक ने महिला सिपाही को गलत तरीके से छुआ है और साथ ही इस बात की भी धमकी दी कि अगर उसने इस बात की शिकायत किसी ओर से की तो वह उसकी हत्या कर देंगे। सचिन मलिक महिला सिपाही की पर्सनल लाइफ में भी काफी ताक झाँक करते थे और दखल देते थे।

महिला सिपाही ने अपनी अर्जी के जरिये एसएसपी संतोष कुमार सिंह से सचिन मलिक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की अपील की है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने इस मामले में कहा कि एक समिति मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर सौंपेगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जहां महिला सिपाही जुलाई 2017 से जुलाई 2020 तक गुलावठी पुलिस थाने में तैनात थी तो वहीं सचिन मलिक को इसी साल 20 फरवरी 2020 से पुलिस थाने का इंचार्ज बनाया गया था।

Share.
Exit mobile version