वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से 19 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक ग्रैंड चैलेंजेज़ एनुअल मीटिंग 2020 के आयोजन की घोषणा की गयी है । ये एक तरह की कोविड 19 पर की गयी वैश्विक बैठक होगी जिसको हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। ग्रैंड चैलेंजेज़ एनुअल मीटिंग 2020 के आयोजन का एक उम्दा उद्देश्य हैं कि इस मंच के माध्यम से दुनिया भर के प्रख्यात वैज्ञानिकों, नेताओं और नीति निर्माताओं को एक साथ लाया जा सके ताकि कोरोना काल के बीच स्वस्थ से सम्बन्धी परेशानियों का समाधान ढूंढा जा सके और उसे आम जनता तक पहुँचाया जा सके। ग्रैंड चैलेंजेज़ एनुअल मीटिंग 2020 में जिस मुद्दे पर ज़्यादा वार्तालाप की जाएगी या यूँ कहे लीजिये जिस मुद्दे पर ज़्यादा विचार विमर्श किया जायेगा वो मुद्दा होगा… ‘इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ के साथ कोरोना का मुद्दा। इस कार्यक्रम में कोविड 19 से जुड़े सभी प्रकार के मुद्दों पर बात होगी और इस विचार विमर्श के सिलसिले में दुनिया भर के कई वैज्ञानिक, शोधकर्ता और कई नेता भी मौजूद होंगे।

आज 19 अक्टूबर 2020 से लेकर 21 अक्टूबर 2020 तक चलने वाले कार्यक्रम में लगभग 40 देशों के 1600 प्रतिभागियों के भाग लेने का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्रैंड चैलेंजेज़ एनुअल मीटिंग 2020 की सह-मेजबानी बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय के जैव तकनीकी विभाग, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और नीति आयोग के साथ-साथ ग्रैंड चैलेंजज कनाडा और यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा विज्ञान एवं तकनीकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी इस आयोजन में अपने विचारों को रखेंगे । बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष श्री बिल गेट्स इस आयोजन का आरम्भ करेंगे।

Share.
Exit mobile version