बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ 9 नवंबर को OTT Digital Platform, DisneyPlus Hotstar VIP पर रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। लेकिन, लक्ष्मी बम की रिलीजिंग से पहले ही इस मूवी से सम्बंधित कई ऐसे बम हम सोशल मीडिया पर फूटते हुए देख चुके हैं जिनका सामाज और समाज में चल रहे मुद्दों से लेना देना है। अभी कुछ दिन पहले ही यूज़र्स द्वारा सोशल मीडिया पर लक्ष्मी बम का विरोध किया गया था क्यूंकि इस मूवी को लेकर कई लोगों का मानना है कि लक्ष्मी बम एक ऐसी मूवी है जिसके कारण लव जिहाद को बढ़ावा मिल रहा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लव जिहाद कितना गंभीर मुद्दा बन चुका है। दरसल, लक्ष्मी बम फिल्म में अक्षय कुमार के मुस्लिम किरदार को लेकर लव जिहाद, धार्मिक भावनाएं आहत करने जैसे कई आरोप अक्षय पर लग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस फिल्म की प्रोड्यूसर शबीना खान एक कश्मीर अलगावादी है। लेकिन इस विरोध से बिलकुल विपरीत बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे इस मूवी के निर्देशक राघव लॉरेंस का कुछ और ही कहना है।

राघव लॉरेंस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि – मैं एक ट्रस्ट चलाता हूं और कुछ ट्रांसजेंडर्स ने मदद के लिए मेरे ट्रस्ट से संपर्क किया। जब मैंने उनकी बात सुनी, तो मुझे ऐसा लगा कि मुझे उनकी कहानी हर किसी को बतानी चाहिए, पहले कंचना के चरित्र के माध्यम से और अब इस फिल्म में लक्ष्मी के साथ। फिल्म देखने के बाद दर्शकों को पता चल जाएगा कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। मैंने पहली बार हॉरर कॉमेडी शैली में ट्रांसजेंडर्स के बारे में एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश को शामिल करने की कोशिश की। पात्रों को इस तरह लिखा जाता है कि दर्शक स्क्रीन पर किरदारों के विभिन्न रूपों का आनंद ले सकें। एक बात बताना चाहता हूँ कि कंचना के तमिल में रिलीज होने के बाद फिल्म को ट्रांसजेंडर्स से बहुत सराहना मिली। वे सीधे मेरे घर आए और मुझे आशीर्वाद दिया। इसलिए हिंदी में जब अक्षय सर वह भूमिका निभा रहे हैं, तो मेरा मानना है कि यह संदेश दर्शकों के व्यापक स्तर तक पहुंचेगा। इस भूमिका को स्वीकार करने और निभाने के लिए अक्षय सर को मेरा विशेष धन्यवाद।

Share.
Exit mobile version