Bigg Boss 16: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस इन दिन काफी ज्यादा सुर्खियों में है। शो में आए दिन एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ता जा रहा है। शो को 5 हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है और शो दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रहा है। आज का एपिसोड शनिवार का वार था। ऐसे में नॉमिनेट सदस्य को घर से बेघर होना तय था। वहीं इस हफ्ते तीन सदस्य नॉमिनेट थे, जिनमें गोरी नागोरी, सुम्बुल तौकीर और प्रियंका चाहर चौधरी का नाम शामिल था। ऐसे में कम वोट मिलने की वजह से गोरी नागोरी घर से बेघर हो गई। बता दें कि सलमान खान ने पहले प्रियंका का नाम घर से बेघर होने के लिए लिया था, लेकिन थोड़ी देर बाद सलमान प्रियंका को कहते है कि इस बार आप नहीं गोरी जाएंगी। इसके बाद गोरी के चेहरे पर मुस्कान थी और सभी ने उन्हें खुशी-खुशी अलविदा किया, लेकिन उनके घर से जाने के बाद अब्दू और साजिद ने अपनी खुशी जाहिर की। आइये जानते है क्या है पूरा माजरा-

अब्दू ने किया डांस तो साजिद ने मारा गोरी पर ताना

बता दें कि गोरी नागोरी के जाने के बाद कई घरवाले काफी खुश दिखाई दे रहे थे तो कई घरवाले दुखी नजर आ रहे थे। अब्दू गोरी के जाने के बाद इतने खुश हो गए कि डांस करना शुरू कर दिए। वहीं साजिद खान गोरी को ताना मारते नजर आए। दरअसल, साजिद गोरी के जाने के बाद कहा कि चलो एक तो कम हुआ राशन बच गया। वहीं, प्रियंका और सौंदर्य काफी दुखी दिखाई दिए। वहीं, गोरी घर से बेघर होते समय डांस करके सभी घरवालों को खुश कर दिया।

Also Read: Sara Ali Khan Photos: सुकून की तलाश में नेचर की खूबसूरती में खोई सारा, पहाड़ों के बीच एंजॉय करती दिखीं एक्ट्रेस

गोरी का घर में रहा ऐसा सफर

गोरी अपने डांस की वजह काफी सुर्खियों में रही। उनके डांस मूव्स को सलमान खान के साथ-साथ बहुत सारे सेलिब्रिटीज ने काफी ज्यादा पसंद किया। गोरी जब शो में एंट्री की थी तो चुप चुप रहती थी। उनकी एक दो बार अर्चना गौतम से लड़ाई भी हुई थी। इसके बाद वो साजिद के ग्रुप में शामिल हो गई थी। इस ग्रुप में साजिद, शिव, एमसी स्टैन और गोरी शामिल थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ग्रुप में निमृत के शामिल होने की वजह गोरी ग्रुप से धीरे-धीरे दूर रहने लगी और ग्रुप से बाहर हो गई। वहीं गोरी गौतम, सौंदर्या, प्रियंका और अंकित के साथ ज्यादा समय बिताने लगेगी। साथ ही, गोरी से शिव और साजिद की लड़ाई भी हुई थी और साजिद लड़ाई के बाद सभी बातों को भुलाकर गोरी से बातचीत करना शुरू कर देते हैं।

Also Read: Punjab: लंपी वायरस पर काबू पाने के लिए सीएम भगवंत मान ने तैयार की योजना, 15 फरवरी से शुरू होगा टीकाकरण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.
Exit mobile version