Punjab News: गृह मंत्रालय ने पंजाब में बीजेपी के 5 नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है। खुफिया एजेंसी द्वारा नेताओं को खतरे का हमला बताते हुए पांच नेताओं की सिक्योरिटी बढ़ाई गई। कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी पंजाब लोग कांग्रेस कभी बीजेपी में विलय कर दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही कांग्रेस से अलग हुए थे। इसके बाद उन्होंने 2022 के चुनावों के लिए पीएलसी पार्टी बनाई और फिर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़े।

इन नेताओं को मिली सुरक्षा

जिन पांच बीजेपी नेताओं नेताओं को सुरक्षा दी गई है उनमें सबसे पहला नाम पूर्व सांसद अमरीक सिंह अलीवाल का है। पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह राठौर को भी Y सुरक्षा प्रदान की गई है। तीसरा नाम पूर्व विधायक हरचंद कौर का है। इसमें चौथा नाम पूर्व विधायक प्रेम मित्तल का शामिल है। इसके बाद पांचवें नेता पूर्व संगठन महामंत्री कमलदीप सैनी शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईबी ने इन नेताओं को खतरे की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने पांच नेताओं को सुरक्षा देने का फैसला किया।

Also Read: Delhi: धर्मांतरण कार्यक्रम में विवादित बयान के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा, कहा- ‘समाज के हक के लिए लड़ता रहूंगा’

Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान

इन सभी पांच नेताओं को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है बता दें कि अभी हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बीजेपी में इन नेताओं ने हाथ मिलाया था। अब इन नेताओं को सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा प्रदान करेंगे। इससे पहले केरल में भी गृह मंत्रालय ने पीएफआई के खतरे को देखते हुए आरएसएस नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई थी। 22 सितंबर को पीएफआई के एक सदस्य के घर हुई छापेमारी में एनआईए को संघ के नेताओं की लिस्ट मिली थी। जिसमें पांच नेताओं को जान से मारने का जिक्र किया गया। इसी को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की।

Also Read: Mulayam Singh Yadav: जब साधना यादव से बढ़ी थी शादीशुदा ‘नेता जी’ की नजदीकियां, बच्चों की नाराजगी के बावजूद नहीं छोड़ा लेडी लव का…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version