Punjab Politics: पंजाब में आम आदमी पार्टी के सभी 92 विधायक आज विधानसभा से राजभवन तक मार्च करेंगे। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक विधायकों का राजभवन की ओर मार्च 11 बजे शुरू किया जाएगा। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने विश्वासमत हासिल करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के राज्य सरकार के फैसले को भी गलत बताया था। भाजपा पर अपने विधायकों द्वारा खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने के बाद अब भगवंत मान सरकार ने आज गुरुवार को 1 दिन का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया था।

ऑपरेशन लोटस का विरोध

राज्यपाल की ओर से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला रद्द किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने यह निर्णय लिया है। आप के विधायक शांति मार्च निकालकर ‘ऑपरेशन लोटस’ का विरोध करेंगे। बता दें कि राज्यपाल ने पहले तो इस सत्र के लिए मंजूरी दी थी लेकिन बाद में उसे बुधवार को वापस ले लिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल के इस फैसले पर कहा कि जनता सब देख रही है। फिर दोबारा से विशेष सत्र आयोजित करने का फैसला लिया गया।

भगवंत मान ने किया ट्वीट

राज्यपाल के विशेष सत्र का फैसला वापस लेने पर भगवंत मान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘राज्यपाल द्वारा विधानसभा ना चलने देना देश के लोकतंत्र पर बड़े सवाल खड़े करता है… अब लोकतंत्र के करोड़ों लोगों द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि चलाएंगे या केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया हुआ एक व्यक्ति… एक तरफ भीमराव का संविधान और दूसरी तरफ ‘ऑपरेशन लोटस’ जनता सब देख रही है।’

Also Read: Modi: केदारनाथ में दूसरे चरण के कार्यों का जायजा लेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ड्रोन कैमरे से होगा निरीक्षण

विधायकों पर खरीद-फरोख्त का आरोप

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अपनी सरकार को अस्थिर करने और विधायकों पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया और उसी की तर्ज पर पंजाब सरकार ने भी विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया था।

Also Read: Iran Protest: ईरान में बढ़ते हिंसक प्रदर्शन के चलते सरकारी संपत्तियों में लगाई आग, राष्ट्रपति ने अमीनी की मौत पर जताई संवेदना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version