PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। ड्रोन कैमरा की मदद से इस निरीक्षण को पूरा किया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड शासन व जिला प्रशासन स्तर पर तैयारियां की जा चुकी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक केदारनाथ में इन दिनों दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं। इसके तहत 21 कार्य होने हैं, जिसमें 10 काम इसी वर्ष पूरे किए जाएंगे।

केदारनाथ पुनर्निर्माण की स्थिति का जायजा

इन कार्यों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज गुरुवार को पीएम मोदी लाइव जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पहली बार जब 3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे तो उस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। यह परियोजना 3 चरणों में पूरी होनी है। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद इस समय दूसरे चरण का काम पूरा किया जा रहा है। इन 21 कार्यों की सूची दी गई है। जिसमें प्रथम चरण में हुए कार्य और दूसरे चरण में किए जा रहे कार्य के बारे में बताया गया है।

Also Read: Iran Protest: ईरान में बढ़ते हिंसक प्रदर्शन के चलते सरकारी संपत्तियों में लगाई आग, राष्ट्रपति ने अमीनी की मौत पर जताई संवेदना

दूसरे चरण के कार्य

दूसरे चरण में तीर्थ पुरोहितों के भवनों का निर्माण
मंदिर समिति के भवन का निर्माण
आस्था पथ का निर्माण, मुख्य पुजारी आवास में चिकित्सालय का निर्माण
रामबाड़ा से केदारनाथ तक पैदल मार्ग का निर्माण
सरस्वती नदी पर पुल का निर्माण
हाट बाजार का निर्माण
ईशाणेश्वर मंदिर का निर्माण
मंदाकिनी व सरस्वती नदी पर सुरक्षा दीवार का निर्माण

Also Read: Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ दिखें वीर सावरकर, पढ़ें पूरी ख़बर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version