Punjab: जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है। तब से मान सरकार लगातार पंजाब के विकास के लिए कदम उठा रही है। इसके साथ ही कई सारी ऐसी योजनाएं भी चला रही है, जिससे पंजाब की जनता का विकास और भला दोनों ही हो सके। इस बीच पंजाब के सीएम मान ने पंजाब को गैंगस्टर मुक्त बनाने का आदेश दिया है।

सीएम मान ने दिए आदेश

आपको बता दें, पंजाब में पुलिस की मौजूदगी में हुई दो हत्याओं के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस अधिकारियों को गैंगस्टर मुक्त पंजाब बनाने का आदेश देते हुए कहा कि, ” पुलिस की मौजूदगी में हत्या हो रही है यह बर्दाश्त के बाहर है। हमारी सरकार बदलाव लेकर आई है। सभी धर्मों की रक्षा करना हमारा फर्ज है।” इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डीजीपी गौरव यादव को कोटकपूरा हत्याकांड की जांच करने के भी आदेश दे दिए हैं। आपको बता दें, सीएम मान ने गुरुवार को अपने आवास पर उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने कोटकपूरा हत्याकांड के हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही इस मामले पर जो लोग गलत जानकारी पहुंचा रहे हैं। उन लोगों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश देते हुए चेतावनी दी है।

Must Read: Punjab News: मान सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार के लिए 10.40 करोड़ का बजट आरक्षित

नहीं बचेगा कोई भी दोषी

मुख्यमंत्री ने डीजीपी और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को राज्यभर में नाकेबंदी करने और शहरों में पुलिस की जगह-जगह तैनाती करने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम मान की बैठक के बाद पुलिसकर्मी मामले को जल्द से जल्द सुलझाने में जुट गए हैं।

Must Read: UNSC मीटिंग के दूसरे दिन भी पाकिस्तान पर जमकर बरसे एस जयशंकर, कहा-‘आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए है एक गंभीर खतरा’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version