इस समय तो बस हर जगह चुनावी मेला लगा हुआ है। भारत देश में जब भी चुनावी जंग होती है तो कही न कही ईवीएम यानी कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल दागे जाते हैं। ऐसा ही कुछ बिहार के चुनावों में भी हुआ जब बिहार चुनाव में बीजेपी, जनता दल (यूनाइटेड) वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने अपनी उन्नत बनाई तो कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल दागने शुरू किये। कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने ट्वीट में ईवीएम पर सवाल दागते हुए लिखा कि जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती?

इसके बाद उदित राज ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि – अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे ? अब ऐसे में संदेह का जवाब देते हुए डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन ने कहा कि – वक्त वक्त पर ये साफ किया जाता रहा है कि ईवीएम मज़बूत है और टैम्पर प्रूफ है। सुप्रीम कोर्ट ने एक से ज्यादा बार ईवीएम की प्रमाणिकता को बरकरार रखा। चुनाव आयोग ने भी साल 2017 में ईवीएम चैलेंज का ऑफर दिया था। ईवीएम की प्रमाणिकता बिना किसी संदेह के है और आगे कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जाएगा।

Share.
Exit mobile version