Rakesh Jhunjhunwala: भारतीय शेयर के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह निधन हो गया हैं। सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को कारोबारी जगत में बिगबुल का नाम दिया गया है। हाल ही में उन्होंने अकाशा एयरलाइन की शुरुआत कर सबसे सस्ते हवाई सफर का वादा किया था। लेकिन 62 साल की उम्र में ही उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया। राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य छोड़कर गए हैं।

पत्नी का ज्यादा योगदान

राकेश की पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा और बेटा आर्यमान, बेटी आर्यवीर हैं। राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड रुपए है। अकाशा एयरलाइंस में सबसे बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की है। दोनों की कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी हैं। राकेश झुनझुनवाला रियल इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी चलाते थे। उन्होंने अपनी इस फर्म के माध्यम से कई कंपनियों में बड़ा निवेश किया हुआ हैं।

Also Read: Rakesh Jhunjhunwala: 5000 रुपये से शुरु कर खड़ा किया अरबों का व्यापार, जानिए कौन थे झुनझुनवाला, कैसे बने शेयर मार्केट के बादशाह

ये कंपनियां शामिल

राकेश झुनझुनवाला ने निवेश के लिए कई कंपनियां चुनी। इसमें टाइटन, टाटा मोटर्स, क्रिसिल, अरबिंदो फार्मा, प्राइस इंडस्ट्रीज, एनसीसी, एप्टेक लिमिटेड, आयन एक्सचेंज, एमसीएक्स, हेल्थ केयर, वीआईपी इंडस्ट्रीज, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, रैलिस इंडिया जैसी कंपनियां शामिल है।

440 वें सबसे अमीर व्यक्ति

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला अरबपति की सूची में दुनिया के 440 वें सबसे अमीर व्यक्ति थे। अब उनकी मौत की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राकेश हमारे पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमित योगदान छोड़ गए हैं। ‌ जीवन में भरपूर, मजाकिया और व्यवहारिक झुनझुनवाला भारत की प्रगति के लिए भावुक थे। उनका जाना दुखद हैं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version