मुंबई: अपनी रैप से पूरी दुनिया को झुमाने वाली रैपर बादशाह पर कानून की गिरफ्त में लगातार फंसते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर फेक फॉलोवर और ‘लाइक्स’ बनाने और बेचने वाले एक गिरोह की जांच के सिलसिले में रैपर बादशाह से मुंबई पुलिस ने 10 घंटे तक गहन पूछताछ की है। दरसल रैपर बादशाह को क्राइम ब्रांच के 238 सवालों का जवाब देना हैं. आरोप है कि बादशाह के हर गाने को कई मिलियन्स में व्यूज मिले हैं लेकिन हैरानी की बात यह के की उन वीडियोज पर कमेंट सिर्फ कुछ सौ में ही हैं. क्राइम ब्रांच अब बादशाह से यही समझना चाहती है. की कैसे ये सब मुमकिन हो पाया। आज लगातार दूसरे दिन इस मामले में क्राइम ब्रांच के ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया. अब बादशाह को अगले शनिवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

क्या है मामला:
दरसल रैपर बादशाह के गाने को लेकर यह पूरा विवाद एक गाने को लेकर है। बादशाह के गाने “पागल है” को एक दिन में 75 मिलियन व्यूज मिले थे। लेकिन गूगल ने बादशाह के दावे को सीरे से खारिज कर दिया और व्यूज को फेक बताया, जिसके बाद अब क्राइम ब्रांच की टीम इस मामलें में सच्चाई की तलाश कर रही है। अब क्राइम ब्रांच ने उनके फॉलोवेर्स की लिस्ट भी मांगी है। इस मामलें में क्राइम ब्रांच को फेक फॉलोअर्स खरीदने वाले सेलिब्रिटीज, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की तलाश है। तथा बेंचने वाली कंपनियों की भी तलाश जारी है।

Share.
Exit mobile version