डिजिटल करेंसी का क्रेज जिस तरह से दुनिया भर में बढ़ रहा है उसे देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अगले साल अपनी डिजिटल करेंसी लांच कर सकता है इसके लिए जोर-शोर से काम जारी है और इसके लिए एक प्लान भी बनाया गया है

रॉयटर्स ने स्थानीय अखबार के हवाले से खबर दी है कि भारतीय स्टेट बैंक के बैंकिंग एंड इकोनामिक कॉन्क्लेव में केंद्रीय बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पूरी संभावना जताई है। आरबीआई में भुगतान और निपटान विभाग में मुख्य प्रबंधक पी वासुदेवन के हवाले से बिजनेस स्टैंडर्ड ने लिखा है कि अगले साल की पहली तिमाही में पायलट आधार पर डिजिटल करेंसी को जारी किया जा सकता है। इसलिए इसे लेकर हम काफी बुलिश है।

बता दें कि RBI अगले साल पहली तिमाही में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDCs) लॉन्च कर सकता है। ये डिजिटल या वर्चुअल करेंसी होंगी। हालांकि ये भारत की मूल मुद्रा का ही डिजिटल रूप होंगी यानी कि ये डिजिटल रुपया ही होंगी। इससे पहले आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अगले साल दिसंबर तक CBDCs सॉफ्ट लॉन्च की संभावना जताई थी हालांकि इसके लिए उन्होंने किसी तरह की कोई टाइम लाइन नहीं बताई थी।

वासुदेव ने कहा कि CBDCs को लॉन्च करना इतना आसान नहीं है और ना ही कल से यह लोगों की आम जिंदगी का हिस्सा बन जाने वाली है। इसलिए इसे लॉन्च करने की कोई जल्दी नहीं है। वहीं इसे लॉन्च करने से पहले कई मुद्दों पर विचार चल रहा है ।जैसे कि इसकी भूमिका क्या होगी इसे लागू कैसे किया जाएगा इस को मान्यता देने का तरीका क्या होगा, वगैरह वगैरह।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version