सुशांत सिंह राजपूत केस के धागे सुलझने का नाम नहीं ले रहे हैं, पर इस केस से ड्रग्स मामले की जो सिलाई उधड़ी है वो अभी तक उधड़ ही रही है। ड्रग्स मामले में हमने अभी तक न जाने कितने सेलेब्रिटीज़ के नाम सुन लिए हैं और न जाने कितने सेलेब्रिटीज़ को एनसीबी ऑफिस में पूछताछ के लिए जाते हुए देख लिया है । अब हाल ही में सैंडलवुड ड्रग्स मामले में बंगलुरु पुलिस की Central crime branch ने पूर्व मंत्री दिवंगत जीवराज अल्वा के बेटे और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के साले साहब आदित्य अल्वा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार की बीती रात को ही आदित्य को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इस बात की जानकारी पुलिस ने आज मीडिया को दी । आदित्य पुलिस के निशाने पर बहुत पहले से ही थे पर आदित्य चार महीने से फरार चल रहे थे। किसी के द्वारा पुलिस को आदित्य के बारे में गुप्त सूचना दी गयी , जिसकी मदद से पुलिस ने आदित्य को गिरफ्तार किया।

ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने आदित्य अल्वा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। संदीप पाटिल ने अपनी तरफ से बयान जारी कर कहा कि – ‘ड्रग केस में फरार आरोपी आदित्य अल्वा को गिरफ्तार कर लिया गया है। लंबे समय से उनकी तलाश की जा रही थी। जैसे ही आदित्य के बारे में जानकारी मिली चेन्नई से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले साल चार सितंबर को आदित्य और अन्य के खिलाफ कॉटनपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था जिसके बाद से वे फरार चल रहे थे। उन पर आरोप था कि उन्होंने एक कन्नड़ अभिनेत्री को ड्रग्स दिलवाने में मदद की। उनके साथ इस लिस्ट 12 अन्य लोगों का नाम भी शामिल है। इस केस में कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी सहित कुछ ड्रग पेडलर्स को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अब देखने वाली बात ये होगी सुशांत केस से उधड़ी ये ड्रग्स मामले केस की सिलाई कहाँ जा कर रूकती है।

Share.
Exit mobile version