बिहार में बदमाशों का आतंक कोई नई बात नहीं है। बिहार अक्सर बदमाशों के आतंक से कराहता रहता है। सरकार चाहे किसी की भी हो, लेकिन बंदूकधारी बदमाश अपना ही कानून चलाते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा सिवान के महाराजगंज में देखने को मिला। जहां सरेराह अचानक गोलियों की बौछार होने लगी। फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा। जबतक लोग कुछ समझ पाते, तब तक चार लोग जमीन पर गिर चुके थे। इसमें दो की मौत हो चुकी थी। दो लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। चश्मदीदों ने बताया कि बाइक पर आए अपराधियों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। भरे बाजार इस वारदात से दहशत का माहौल है। अपराधियों की ये वारदात सिवान पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

2 की मौत, 2 घायल

सिवान के महाराजगंज बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को आसानी से अंजाम दिया। अगर बात मृतकों की करें तो उनकी पहचान महराजगंज थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के रहने वाले सुदामा यादव और रुकुंदीपुर के अरमान अंसारी के रूप में हुई। वहीं, घायलों में एक बंगरा गांव के मनीष कुमार हैं, जबकि दूसरे की पहचान अभी खबर लिखने तक नहीं हो सकी है। चश्मदीद अशरफ अंसारी ने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ बाजार में थे। तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। अशरफ ने बताया कि वही इन दोनों को लेकर अस्पताल आए। घटना के बाद कई थानों की पुलिस जुट गई। लेकिन बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हैं।

Share.
Exit mobile version