नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ देश में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी जोरों पर है, इस बीच भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गई हैं। लंबे समय से कोरोना के कारण बंद पड़े खेल गतिविधियों के शुरु होने के बाद साइना नेहवाल थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली थीं, यह टूर्नामेंट 12 से 17 जनवरी तक आयोजित होने वाला था, लेकिन अब कोरोना संक्रमित होने के बाद साइना का इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

जब कोरोना प्रतिबंध से नाराज हो गई थीं साइना:
इससे पहले बीडब्ल्यूएफ द्वारा कोविड-19 के कड़े नियम लालू किए जाने को लेकर साइना नेहवाल बेहद नाराज हो गई थीं, उन्होने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया था। साइना ने लिखा था कि, ‘‘जांच में सभी के नेगेटिव आने के बाद भी फिजियो और प्रशिक्षक हम से नहीं मिल सकते? हम चार सप्ताह तक खुद को फिट कैसे रखेंगे. हम बेहतर स्थिति में टूर्नामेंट खेलना चहते हैं. कृपया इसका हल निकालें.’’

थाईलैंड में है भारतीय दल
थाईलैंड में आयोजित होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के दो सुपर 1000 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए थाईलैंड पहुंच चुकी है। ऐसे में साइना नेहवाल का कोरोना संक्रमित होना बेहद बूरी खबर है। हालांकि साइना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘‘हमें वार्म अप/ कूल डाउन /स्ट्रेचिंग / के लिए समय नहीं दिया जा रहा है. हम यहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच मुकाबले की बात कर रहे है. हमने फिजियो और ट्रेनर को यहां लाने के लिये काफी खर्च किया है. अगर वे हमारी मदद नहीं कर सकते तो यह बात हमें पहले क्यों नहीं बताई गयी थी?’’

Share.
Exit mobile version