हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने एक लड़की के फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। फरीदाबाद जिले की महिला थाना सेंट्रल की टीम ने पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पुलिस प्रवक्ता सुबह सिंह का कहना है कि आरोपी मोहम्मद तैय्यब उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला हैं। पीड़िता की फेसबुक के माध्यम से करीब 3 साल पहले पहचान हुई थी।

निजी फोटो और वीडियो मांगे

आरोपी और पीड़िता आपस में एक दूसरे से बातचीत करते तभी बातचीत के दौरान लड़की से उसकी निजी फोटो और वीडियो मंगवा लिए। इसी बीच एक दिन लड़की ने बताया कि उसका रिश्ता पक्का हो गया है और अब वह उससे बात नहीं करेगी तो आरोपी ने लड़की को धमकी देनी शुरू कर दी। आरोपी ने कहा कि अगर तुमने बात करनी बंद कर दी तो मैं तुम्हारे फोटो और वीडियो व्हाट्सएप फेसबुक पर वायरल कर दूंगा।

यह भी पढ़े : भगवंत मान ने पूरा किया अपना चुनावी वादा, 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा

लड़की के भाई के फोन पर भेजें अश्लील फोटो

आरोपी ने लड़की से कहा कि जहां तुम्हारी शादी होगी वहां से मैं तुम्हारी शादी करवा दूंगा। इसके बाद आरोपी ने लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो लड़की के भाई के फोन पर भेज दिए। सभी पीड़ित लड़की ने महिला थाना सेंट्रल को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। महिला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों के आधार पर उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया साथ ही आरोपी के मोबाइल फोन में पीड़िता लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो भी देखें गए। आरोपी के पास से फोन भी बरामद किया गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version