Uttrakhand Budget 2022-23: उत्तराखंड की धामी सरकार ने वित्त-वर्ष 2022-23 तक के लिए बेहद उम्दा बजट पेश किया है। यह बजट कई मायने में बेहतरीन बताया जा रहा है। राज्य वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में 65,571. 49 करोड़ का बजट पेश किया। धामी सरकार के इस बजट में महिलाओं और युवाओं पर पास कर फोकस किया गया है। बता दें कि मार्च में नई सरकार के गठन के बाद 3 महीने के लिए धामी सरकार लेखानुदान लेकर आई थी।

बता दें कि बजट में सरकार ने खर्च कम करने और आय के संसाधन बढ़ाने का संकल्प दोहराया है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने इस बजट पर नाराजगी जताते हुए बजट को एकदम बेकार बताते हुए सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि इस बात हम ही सरकार ने प्रदेश भर से बजट को लेकर प्रदेश की जनता से अपने सुझाव देने की अपील की थी। धामी सरकार का कहना है कि बजट प्रदेश के लिए है तो उसमें जनता की भागीदारी भी उतनी ही जरूरी है, जितना कैबिनेट की भागीदारी।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 65571.49 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश

उत्तराखंड में कुल राजस्व प्राप्तियां 63 हजार करोड़ हुई,कुल खर्च 65 हजार करोड़ हुआ।

1750 करोड़ की लागत से देहरादून से मसूरी परियोजना की भारत सरकार से स्वीकृति ।

2812 करोड़ की अर्बन योजना की स्वीकृति।

स्वच्छ पेयजल के लिए जायका के माध्यम से 1600 करोड़ की योजना।

14387 करोड़ की बाह्य सहायतित योजना की केंद्र की तारीफ से सौगात ।

बजट की जरूरी बातें :

1.सरकारी विभागों में नाम परिवर्तन पर सरकार का फोकस।

2.कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने पर काम।

3.बेहतर कनेक्टिविटी बनाने पर कार्य।

4.पूंजीगत परियोजनाओं से बनेगा राज्य का भविष्य सुनहरा।

5.केंद्र पोषित और बाह्य सहायता योजना को तेजी से लागू करना।

6.1930 करोड़ की योजना से टिहरी झील का विकास।

7.ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर जोर।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version