NEW DELHI: दिल्ली में रिमझिम बारिश का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे लेकिन एक ही दिन की बारिश ने दिल्ली की सड़कों का हाल-बेहाल कर दिया। दिल्ली के कोने-कोने से बाढ़ नियंत्रण कक्ष में जलभराव, नालियों के बंद होने और पेड़ों के गिरने की शिकायतें PWD के पास आईं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक हैंडल ने ट्वीट किया कि काशपेरा अंडरपास पर भारी जलभराव है और यात्रियों को रास्ता बदलने के लिए कहा गया। वहीं रोहिणी से नाली ब्लॉक हो जाने की खबरें आई। अब दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 18 से बड़े हादसे की खबरें सामने आ रही है।

द्वारका के सेक्टर 18 में भारी बारिश के चलते एक कार सड़क में धंसने से फंस गई। ये हादसा बिल्कुल सड़क के बीचों-बीच हुआ।दिल्ली पुलिस ने बताया कि बाद में क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया। किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। कहा जा रहा है कि ये गाड़ी किसी पुलिस कर्मी की थी लेकिन पुलिस की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 2015 के बाद से 24 घंटे की सबसे अधिक बारिश है। मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार, दिल्ली में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 21 जुलाई 1958 को 226.2 मिमी बारिश का है।यह भी पढ़े राहत: अगले कुछ दिनों में घट सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, कीमतों में हो सकती है कमी

लगातार बारिश के कारण जलभराव हो गया जिसके कारण दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों को दिल्ली में एक दिन की बारिश से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक शख्स ने विकासपुरी में दो पेड़ गिरने की सूचना दी। पेड़ गिरने से सड़क पर लंबा जाम लग गया था।नजफगढ़ से एक और जलभराव की शिकायत विभाग ने दर्ज की थी

Share.
Exit mobile version