चेन्नई : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीटर दूर कुड्डालोर जिले के कट्टूमन्नारकोली इलाके में स्थित एक पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। इस हादसे में सात लोग मारे गए हैं ,जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।तमिलनाडु पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि इस भयानक विस्फोट में फैक्टरी मालिक की भी मौत हो गई। पटाखे की फैक्टरी में धमाका क्यों हुआ और कैसे हुआ इन सवालों के जवाब हासिल करने के लिए जांचकर्ता घटनास्थल पर मौजूद हैं।

कुड्डालोर के पुलिस अधीक्षक अभिनव ने मीडिया को बताया कि – यह कट्टुमन्नारकोइल के पास एक लाइसेंस यूनिट है। वे सभी श्रमिक थे। इस बात की जांच चल रही है कि क्या वे देश में ही बम बना रहे थे और पटाखे या बम बंनाने के लिए केवल विस्फोटकों का ही इस्तेमाल कर रहे थे। ये इंडस्ट्रियल दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब राज्य सरकार ने कोरोनोवायरस संकट के बीच इंडस्ट्रीज को 100 प्रतिशत कार्यबल के साथ काम फिर से शुरू करने की अनुमति दी है।

Share.
Exit mobile version