कल की बारिश के दौरान राज्य में ठंड की स्थिति और ज्यादा बढ़ गई है कड़ाके की ठंड के बीच देश में कई हिस्सों में बारिश का दौर अभी जारी है। दिल्ली में बारिश को लेकर 32 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ा गया है। कल शनिवार की बारिश लगभग 70 मिलीमीटर हुई जो इस महीने में पिछले 32 साल पहले हुई थी।

आईएमडी की जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कल रात 1:30 बजे तक बारिश हुई। करीब 69 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे पहले जनवरी 1989 में दिल्ली में इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर भारत में कंपाती सर्दी के बीच बारिश ने मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा दी है।

ठंड से जूझ रहे हरियाणा राजस्थान यूपी बिहार झारखंड और पंजाब के लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। दिल्ली में कल लगातार बारिश होने से अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जो अब तक का सबसे अधिक तापमान है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरा ज्यादा देखने को मिलेगा। 26 जनवरी के दिन राजधानी दिल्ली में ज्यादा कोहरा हो सकता है।

बारिश के कारण पैदल चलने वाले यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है मौसम बदलाव के कारण बारिश ने आम जनजीवन की जिंदगी में परेशानी बढ़ा दी है तेज हवाओं ने लोगों को हाथ तापने पर मजबूर कर दिया है। फरीदाबाद गाजियाबाद नोएडा गुरुग्राम में भी तेज बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश की संभावना जाहिर है इसके साथ ही न्यूनतम पारा दो से 4 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों में बना हुआ। और प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान के हिस्से पर बना हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version