नई दिल्ली: कोरोना का कहर लगातार जारी है। पूरी दुनिया कोरोना के कहर से कराह रही है ऐसे में मलेशिया से आई एक खबर ने सबको हैरान कर दिया है। दरसल मलेशिया में कोरोना वायरस का एक स्ट्रेन मिला है जिसे नार्मल कोरोना वायरस से 10 गुना ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। हालांकि मलेशिया के स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि यह किसी खोज में सामने नही आया है बल्कि ऐसे लक्ष्ण फरवरी में भी देखने को मिला था। इस नए प्रकार के कोरोना का नाम D614G रखा गया है। यह कोरोना वायरस यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया के कुछ हिस्सों में देखा जा रहा है लेकिन खबरों के मुताबिक यह जानलेवा नही है। इस वायरस की खतरनाक बात ये है कि बहुत तेजी से संक्रमण फैलाता है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार संक्रामक रोगों के एक एक्सपर्ट ने दावा किया है कि कोरोनावायरस का D614G स्ट्रेन अधिक संक्रामक हो सकता है, लेकिन ये कम जानलेवा है. यानी लोग इस वायरस से बीमार तो पड़ेंगे, लेकिन मरेंगे कम

कोरोना काल में खुशखबरी:
अगर आप कोरोना पॉजिटिव होने के बाद निगेटिव हो गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगर आपको कोरोना वायरस होने के बाद आपकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है तो आपको अब कोरोना कभी छू भी नही पाएगा। वैज्ञानिकों ने अब इस खबर पर मुहर लगा दी है। अभी तक खबर को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे थे। हालांकि, ये एंटीबाडीज कितने समय तक कारगर रहेंगी, यह अभी भी साफ नही हुआ है।

Share.
Exit mobile version