इस बार के विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट गोरखपुर सदर है क्योंकि यहां से मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. छठे चरण के चुनाव में योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. 5 बार गोरखपुर से सांसद रहने के वावजूद जब आदित्यनाथ 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तब गोरखपुर में लोकसभा का उपचुनाव हुआ और इस सीट पर बीजेपी हार झेलनी पड़ी खैर इस बार समीकरण थोड़ा बदल गया हैं और मुख्यमंत्री पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. इनके खिलाफ चुनाव मैदान में चंद्रशेखर हैं, जबकि समाजवादी पार्टी से सुभावती शुक्ला चुनावी मैदान में है. वहीं बसपा ने ख्वाजा शमसुद्दीन को मैदान मे उतारा है और कांग्रेस से चेतना पांडे लड़ रही हैं. यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में चुनावी जनसभा के चलते आमने सामने होंगे सीएम योगी और प्रियंका गांधी वाड्रा

चिल्लू पार से बाहुबली नेता विनय शंकर तिवारी की प्रतिष्ठा दांव पर

उत्तर प्रदेश के चुनाव में बाहुबलियों का का रसूख कभी कम नहीं हुआ है चाहे वह मुख्तार अंसारी हो चाहे अतीक अहमद पर गोरखपुर की चिल्लू पार विधानसभा से हरिशंकर तिवारी के रसूख का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लोग कहते हैं कि हरिशंकर तिवारी के तिवारी हत्ता में अगर कोई कदम भी रख दे तो वह अपनी जान से जा सकता है और इसका प्रमाण शिव प्रकाश शुक्ला पर बनी वेब सीरीज रंगबाज मूवी देखने को मिला हरिशंकर तिवारी लगभग 23 वर्ष तक विधायक रहे. पर पिछली बार इस सीट से उनके बेटे विनय शंकर तिवारी विधायक चुने गए थे, जो इस बार भी चुनावी मैदान में हैं. इस बार यहां पर उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, क्योंकि उनके खिलाफ बीजेपी ने राजेश तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस से सोनिया शुक्ला और बहुजन समाजवादी पार्टी से राजेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं। ‌

Share.
Exit mobile version