यूपी में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है 10 फरवरी से यूपी में विधानसभा चुनाव पर वोटिंग शुरू हो जाएगी। यह चुनाव 7 चरणों में होंगे जिनका परिणाम 10 मार्च को आएगा। जैसे ही चुनावों का ऐलान हुआ वैसे ही यूपी का सियासी पारा चढ़ गया। सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव लड़ने के लिए चुनावी मैदान में उतर गए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। जहां सीएम योगी गोरखपुर की कैंट सीट से लड़ रहे हैं तो वही अखिलेश यादव ने भी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और उन्होंने इस बार अपने घर की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और भी ज्यादा हो जाता है इसके साथ ही राजनेताओं को किससे मिलने पर ही उनकी इज्जत सकती है ।यही वजह है कि इन दोनों नेताओं ने जो सीधे चुनी है वह उनके घर की सीटें हैं ऐसे में जनता देगी वहीं कई सारे सवाल भी उठ रहे हैं कि जब चुनाव में है यह बड़े नेता तो किसी दूसरे से क्यों नहीं लड़ रहे हैं जो कि उनके घर की सीट है।

उनका घर है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव्वकी अगर बात करें तो अखिलेश यादव के करहल से विधान सभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. जी मीडिया ने इस बीच वहां के लोगों का मूड जानने की कोशिश की है। करहल सीट को अखिलेश यादव के लिए सबसे सेफ सीट माना जा रहा है क्योंकि ये उनके पैतृक गांव सैफई से बहुत नजदीक है।


करहल से सैफई की दूरी महज 5 किलोमीटर है लेकिन क्या अखिलेश यादव भी यहां की जनता के दिलों के इतने ही नजदीक हैं? वैसे तो इस जगह से मुलायम सिंह यादव के परिवार का पुराना नाता है।मुलायम सिंह यहीं के जैन इंटर कॉलेज के छात्र भी रहे और बाद में यहीं शिक्षक के तौर पर भी काम किया। ऐसे में अखिलेश यादव अपने ही घर की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में यूपी का सियासी का पारा चढ़ गया है। यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। ऐसे में यूपी की सत्ता पर काबिज कौन होगा इसका पता तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version