उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक थाने में हंगामा के विवादित पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस एक्शन में हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने आना मना है पोस्टर लगाने 6 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

Meerut News: यूपी के मेरठ में थाने पर आपत्तिजनक पोस्टर लगाने वाले मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। पुलिस की छवि धूमिल करने वाले 10-15 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर 6 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। मेरठ के एसपी विनीत भटनागर का कहना है कि आगे इसमें विवेचना की जा रही है। अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में मुकदमा दर्ज कर वीडियो फुटेज के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 4 नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था।

पोस्टर हुआ वायरल तो मचा बवाल
थाने के मुख्य द्वार की दीवार पर लगाया गया ये बैनर जब वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। मामले की भनक थाना प्रभारी साहब को लगी तो उनके हौश उड़ गए और आनन-फानन में बैनर को हटाया गया, लेकिन तब तक फोटो वायरल हो चुका था।

यह भी पढ़े: DGCA ने इंडिगो एयरलाइंस पर लिया एक्शन, दिव्यांग बच्चे को बोर्डिंग से इंकार कर पर लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मेडिकल पुलिस थाने में लगे एक कथित बैनर की तस्वीर शुक्रवार को वायरल हुई जिसमें लिखा था कि भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने आना मना है। थाने की दीवार में लगे बैनर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उक्त तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ”ऐसा पहली बार हुआ है इन पांच-छह सालों में। सत्तापक्ष के लोगों का आना मना हुआ थानों में। ये है उप्र की भाजपा सरकार का बुलंद इक़बाल।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version