यूपी के कासगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिससे यूपी का सियासी पारा चढ़ गया है। कासगंज की कोतवाली में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। युवक की मौत को परिजन हत्या बताते हुए यूपी पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

https://www.dnpindiahindi.in/money-dnp/cryptocurrency-market-worth-over-3-trillion-dollar/

जैकेट की डोरी से लगाई फांसी

मामले पर पुलिस का बयान हैरान करने वाला है। बकौल पुलिस कप्तान आरोपी युवक ने अपनी जैकेट की डोरी से फांसी लगाकर जान दी। पुलिस की ये थ्योरी किसी के गले से नहीं उतर रही है।  बताया जा रहा है कि एक लड़की को भगाने के आरोप में युवक को पूछताछ के लिए सोमवार को पुलिस चौकी नदरई गेट पर लेकर आई थी। जिसके बाद युवक ने 2 फीट की टंकी पर फांसी लगातार अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद एसपी रोहन पी बोत्तरे लापरवाही के आरोप में कासगंज कोतवाल समेत दो दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मरने वाला युवक सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला सय्यैद अहरोली निवासी अल्ताफ बताया जा रहा है।

पुलिस पर हत्या का आरोप

मेरे बेटे को एक दिन पहले लड़की भगाने के आरोप में सोमवार को पूछताछ के लिए चौकी नदरई गेट लेकर आया गया था। वही मौके पर मैं भी पहुंचा था, जहां से मुझे डांटकर भगा दिया गया। इसके बाद मृतक युवक के पिता ने कहा कि, उनके बेटे को पुलिस ने मार दिया है।

इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि, कासगंज पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे का कहना है कि आरोपी युवक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में नामजद था। जिसके बाद युवक ने जैकेट की डोरी से शौचालय में फांसी लगाई है। इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग यूपी पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version