यूपी के सीमेंट व्यापारी संदीप गुप्ता की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने जांच में पाया है कि, दहेज के एक मामले में मध्यता कराने के कारण लड़के पक्ष के लोगों ने संदीप गुप्ता को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था।

आपको बता दें, अलीगढ़ में सोमवार की शाम एटा के सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। संदीप गुप्ता की हत्या से हर तरफ सनसनी फैल गई थी। संदीप गुप्का काफी सामाजिक व्यक्ति थे और लोगो की काफी मदद करते थे। उनकी यही आदत उके लिए उनका काल बना गई।

सीसीटीवी से यह साफ हुआ कि शूटर करीब डेढ़ घंटे से संदीप का पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद संदीप की मौत हो गई। इसी सीसीटीवी की मदद से पुलिस हत्यारों तक पहुंची है। जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है और वह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें क्या हुआ जब ट्विटर यूजर ने केन्द्रीय मंत्री से पूछ लिया ट्विटर बैन पर सवाल?

इस 1 मिनट 42 सेकेंड के इस सीसीटीवी फुटेज में घटना से चंद सेकेंड पहले का पूरा नजारा कैद है। पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए अब तक 200 करीब सीसीटीवी खंगाले हैं। लेकिन उसके बाद भी पुलिस के हाथ हत्यारे नहीं लग सके हैं। पुलिस मामले की जाचं कर रही है। जिससे बहुत जल्द हत्यारों तक पुलिस पहुंच जाएगी।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version