सपा मे सियासी उथल-पुथल के बाद आज आखिरकार शिवपाल यादव और आजम खान की मुलाकात यूपी के सीतपुर जेल में हुई। इस मुलाकात के कई सारे सियासी मायने निकाल जा रहे हैं। इस मुलाकात को लेकर सीतापुर से लेकर रामपुर तक और रामपुर से लेकर लखनऊ तक विपक्ष की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच पिछले दिनों वार-पलटवार का मामला सामने आया। पहले अखिलेश ने शिवपाल पर भाजपा से नजदीकी की बात करते हुए उन्हें चले जाने की सलाह दी। इसके बाद शिवपाल ने उन्हें विधानमंडल दल से बाहर निकालने की चुनौती दे दी। ऐसे में शिवपाल यादव की आजम खान से मुलाकात को लेकर ये कहा जा रहा है, कि आजम खान बहुत जल्द शिवपाल यादव की पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें वास्तु शास्त्र के अनुसार सफलता और रोजगार के शुभ अवसर पाने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान

आजम खान के समर्थकों का मानना है कि अखिलेश यादव की निष्क्रियता के चलते ही आजम खान दो साल से जेल में हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव के खिलाफ कोई नया मोर्चा खड़ा होने जा रहा है? अगर ऐसा होता है तो अखिलेश के लिए ये सबसे बड़ी खतरे की घंटी होगी। वहीं शिवपाल यादव ने आजम खान से मुलाकात के बाद कहा कि आजम खान के पास राजनीति का लंबा अनुभव है। मैं उन्हें एक सीनियर नेता के तौर पर देखता हूं। उन्होंने कहा कि आजम खान की बातों को सीएम योगी के सामने रखूंगा। इसके साथ ही शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। आपको बता दें, इससे पहले आरएलडी के नेता जयंत चौधरी ने भी आजम खां के घर जाकर उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात की थी। वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहले ही आजम खान को अपनी पार्टी में शामिल होने का न्यौता दे चुके हैं। ऐसे मे आजम खान किस तरह जाते हैं, इस पर सभी की नजरे टिकी हुई हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version