CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने मुस्लिम धर्म के प्रमुख स्थान कहे जानें वाले कलियर शरीफ में यूनानी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। इसका एलान सीएम धामी ने अल्पसंख्यक कल्याण और पुलिस विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में की है। इतना ही नहीं इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक छात्रों के लिए निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की भी शुरूआत की है।

Also Read- EASTERN ZONAL COUNCIL MEETING: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में ममता बनर्जी की दिखी नाराजगी! बताया क्या है शिकायत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने किया बड़ा एलान

इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, अल्पसंख्यकों के अधिकारों का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है। सीएम धामी ने इस दौैरान कलियर शरीफ में 50 बेड के अस्पताल को भी मंजूरी दी है। कलियर शरीफ में अस्पताल को मंजूरी देने के बाद उन्होंने यूनानी मेडिकल कॉलेज खोलने का भी एलान किया है। इस दौरान सीएम धामी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि,”अल्पसंख्यकों के अधिकारों का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है। आज का दिन देश की अखंडता और एकता के संरक्षण व संवर्धन के लिए हमारे मौलिक कर्तव्यों को याद करने का दिन है। देश विभिन्न संप्रदायों, भाषा-बोलियों और संस्कृतियों वाला देश है। अनेकता में एकता भारत की विशिष्ट पहचान है। हमारी संस्कृति सभी संप्रदायों का सम्मान करने की रही है।”

अल्पसंख्यक समाज को दी बड़ी सौगात

इस दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास की भावना से देश आगे बढ़ रहा है। महिला सशक्तीकरण की दृष्टि से मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए तीन तलाक से संबंधित कानून को लागू करना केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला रहा है।” सीएम धामी की इस घोषणा की काफी चर्चा हो रही है।

Also Read- INDIAN RAILWAYS: भारतीय रेलवे ने 252 ट्रेनों को किया रद्द, यात्रा से पहले जरूर देखें लिस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version