Uttrakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के दौरान भारत-चीन सीमा सटे माणा गांव पहुंचे। यहां से उन्होंने सरस मेले की और रुख किया। जहां उन्होंने माणा गांव में उत्पादों की जानकारी ली। माणा गांव में अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि “अयोध्या में इतना भव्य राममंदिर बन रहा है, गुजरात के पावागढ़ में मां कालिका के मंदिर से लेकर विन्ध्याचल देवी के कॉरिडोर तक, भारत अपने सांस्कृतिक उत्थान का आह्वान कर रहा है।“

श्रमिक भाई बहनों के साथ बात करके अच्छा लगा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “मेरा सौभाग्य है, आज मैं नई परियोजनाओं के साथ फिर उसी संकल्प को दोहराने आया हूं।  आज मुझे आप सभी के दर्शन का मौका मिला। ” पीएम ने आगे कहा कि माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है, लेकिन जैसे सीएम ने कहा, अब तो मेरे लिए भी सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव हो गया है। प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “आज मुझे श्रमिक भाई बहनों के साथ बात करके अच्छा लगा। हम कोई रोड की इमारत की पूजा नहीं कर रहे हम तो बाबा की पूजा कर रहे हैं। आजादी के 75 साल बाद भी हमारे देश को गुलामी की जंजीर ने इस तरह जकड़ा हुआ है कि नफरत का भाव रहा, अपनी संस्कृति को लेकर हीनभावना, आजादी के बाद सोमनाथ मंदिर के निर्माण के समय क्या हुआ ये हम सब जानते हैं। “

Must Read: PM Modi: कांग्रेस नेता Udit Raj को रास नहीं आई प्रधानमंत्री की पूजा-अर्चना, ट्वीट कर साधा निशाना

‘Ease Of Living’ का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने ‘Ease Of Living’ का जिक्र करते हुए कहा कि “आस्था और अध्यात्म के स्थलों के इस पुनर्निमाण का एक और पक्ष है जिसकी उतनी चर्चा नहीं हो पाती। ये पक्ष है पहाड़ के लोगों की Ease Of Living का, पहाड़ के युवाओं के रोजगार का। जब पहाड़ पर रेल, रोड और रोपवे पहुंचते हैं, तो अपने साथ रोजगार लेकर आते हैं। जब पहाड़ पर रेल-रोड और रोपवे पहुंचते हैं, तो ये पहाड़ का जीवन भी आसान बनाते है।”

Must Read: Indian Army Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में सेना का रुद्र हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश,सर्च ऑपरेशन जारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version