Vaccination Update: देश में सक्रिय मामलों की संख्या में कल के मुकाबले 4,226 की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद यह आंकड़ा एक बार फिर बढ़कर 76,700 पर पहुंच गया है।

कोरोनावायरस को मात देने के लिए भारत ने पिछले साल राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की थी। दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 193.45 करोड़ डोज लोगों को लगाये जा चुके हैं। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या इस वक्त 76,700 है। रिकवरी रेट 98.74 फीसदी हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 193.53 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके की खुराक दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 16.46 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके की खुराक उपलब्ध हैं।

16 जनवरी, 2021 को देशव्यापी कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ। कोविड-19 टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत 21 जून, 2021 को हुई थी। मंत्रालय के अनुसार, टीकाकरण अभियान को अधिक टीकाकरण की उपलब्धता, बेहतर योजना को सक्षम करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए वैक्सीन की उपलब्धता में सुधार की दृश्यता में सुधार और वैक्सीन आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करने से बढ़ावा मिला है।

सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त कोविड टीके देकर उनकी मदद कर रही है।

ये भी पढ़ें: Bharat Bandh: अग्निपथ स्कीम पर देश भर में जबरदस्त विरोध, दिल्ली के शिवाजी ब्रिज पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन

वापस से बढ़ रहे कोरोना के मामले

भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। अब यह आंकड़ा 76,700 पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 4,004 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 23,746 पर पहुंच गई है।

आज यानी 20 जून 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 12,781 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 19 जून को 12,899 नए मामले सामने आए थे, जबकि 18 जून को 13,216 नए मामले सामने आए थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version