Guru Nanak Jayanti 2022: हर वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि के दिन गुरु नानक जयंती का त्यौहार बनाया जाता है। ये सिख धर्म का बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार है। सभी लोग बहुत धूम-धाम से इस त्यौहार को मनाते हैं। इस दिन ही सिखों के गुरु नानक देव का जन्म 1469 में हुआ था। इस दिन के बाद से पूरे देश एवं विदेशों में ये पर्व बहुत धूम धाम से मनाया जाता है।

इस वर्ष कब मनाई जाएगी गुरु नानक जयंती

इस वर्ष 2022 में गुरु नानक जयंती 8 नवंबर 2022 यानी कल मनाई जाएगी। इस दिन पूरे देश में उत्सव का माहौल बना रहेगा। कई सारे जगहों पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष गुरु नानक का 553वां जयंती मनाया जा रहा है। इस दिन आप अपने खास दोस्त एवं चाहने वाले को गुरु नानक जयंती की बधाई इस तरह दे सकते हैं। तो आइये जानते हैं इस वर्ष कैसे दें अपनों को बधाई।

ऐसे दें अपनों को बधाई

1. हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
मेरे गुरुनानक की कृपा है जिसके साथ में

2. इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये

ये भी पढ़ें: Geeta Ka Gyaan: आज ही अपने जीवन में उतारें भगवान श्री कृष्ण की ये बातें, बदल जाएगी पूरी जिंदगी

3. पावन ‘गुरुवाणी’ से हरते सब अज्ञान हमारे
जय जय गुरु नानक प्यारे

4. खालसा का रूप हूं मैं
खालसा में ही करूं निवास
खालसा के जन्मदिन पर आप सबको ढेर सारा आर्शीवाद

5. गुरु नानक देव जी के सदकर्म
हमें सदा राह दिखाएंगे
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे

6. खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
लख-लख बधाई हो आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको

ये भी पढ़ें: Travel Tips: भारत के इस प्राचीन जगह से अभी तक हैं अंजान, आज ही बनाएं ट्रिप का प्लान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Exit mobile version