AIIMS Recruitment 2022: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के द्वारा फैकल्टी पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन एम्स नागपुर के लिए जारी किया गया है। यहां पर अलग-अलग डिपार्टमेंट एवं एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए निकाली गई है। सभी आवेदक अपने आवेदन एम्स नागपुर के ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर कर सकते हैं। आपको बता दें, 2022 में कुल 29 रिक्त स्थानों के लिए आवेदन किया जाएगा। इसमें प्रोफेसर 8 पद, एडिशनल प्रोफेसर 9 पद, एसोसिएट प्रोफेसर 5 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर 7 पद शामिल है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2022 सुनिश्चित की गई है।

किन आवेदकों के लिए हैं ये भर्ती

जिन उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री एवं रिसर्च या ट्रेनिंग का अनुभव है। इसके साथ साथ प्रोफेसर एवं एडिशनल प्रोफेसर उम्मीदवार की उम्र सीमा 58 से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अधिकतम उम्र किया 50 साल रखी गई है।

पदों के लिए कैसे करें आवदेन

स्टेप 1: सबसे पहले एम्स नागपुर के ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in से फॉर्म को डाउनलोड करें।

स्टेप 2: प्रिंट आउट निकलवा कर सभी मांगी हुई डिटेल्स की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करें।

स्टेप 3: इसे लिफाफे में रख कर दिए गए एड्रेस पर पोस्ट कर दें। एड्रेस है: एम्स नागपुर, प्रशासनिक ब्लॉक, प्लॉट नंबर 2, सेक्टर 20, मिहान नागपुर – 441108

स्टेप 4; इसके साथ नोटिफिकेशन में एक गूगल फॉर्म दर्ज किया गया होगा उसको 11 सितंबर 2022 से पहले भर दें।

क्या है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आदेवन शुल्क 2000 रुपए हैं।

वहीं अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar News: नीतीश कुमार ने 8वीं बार CM बनने के बाद दी पहली प्रतिक्रिया- ‘मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था’

एम्स फैकल्टी पे स्केल

सभी पदों के उम्मीदवार को 7वें सीपीसी के अनुसार सामान्य भत्ता मिलेगा।

प्रोफेसर: पे मैट्रिक्स लेवल 14ए के अनुसार 1,68,900-220400 रुपए

एडिशनल प्रोफेसर: पे मैट्रिक्स लेवल 13-ए2+ के अनुसार 1,48,200-2,11,400

एसोसिएट प्रोफेसर: एंट्री लेवल पे स्केल 13-ए1+ के अनुसार 1,38,300-2,09,200

असिस्टेंट प्रोफेसर: लेवल 12 के अनुसार 1,01,500-1,67,400

ये भी पढ़ें: Bhima Koregaon Violence Case: वरवर राव को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने इस आधार पर दी जमानत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Exit mobile version