लखनऊ में शिक्षक दिवस पर आयोजित एक विशेष समारोह में शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं प्रख्यात शिक्षाविद श्री कुंवर शेखर विजेंद्र को ‘उत्तरप्रदेश के अनमोल रत्न सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री श्री नारायण राणे मुख्य अतिथि रहे।कुँवर शेखर विजेंद्र, शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ एवं गंगोह के सहसंस्थापक एवं कुलाधिपति हैं। आपके द्वारा पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पिछले तीन दशकों में दो विश्वविद्यालय, आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज 100 बेड के हास्पिटल तथा अनेक शिक्षण एवं शोध केंद्रो की स्थापना की गयी है। भारत के प्राचीनतम वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचेम (ASSOCHAM) की राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के कुँवर शेखर सहअध्यक्ष हैं। शिक्षा और अनुसंधान के विकास में आपके महत्त्वपूर्ण योगदान को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।

श्री शेखर अनेको बार माननीय राष्ट्रपति जी एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ विदेश जाने वाले व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडलों में शामिल रहें हैं।श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी को यह सम्मान उत्तर प्रदेश में समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है। आपकी ओर से यह सम्मान शोभित विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज एवं नोडल अधिकारी श्री सुनील कश्यप द्वारा माननीय केंद्रीय मंत्री जी के करकमलों से प्राप्त किया गया। विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने कुलाधिपति जी को शिक्षा द्वारा राष्ट्र निर्माण के समाज के अथक प्रयासों के लिये सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता प्रकट की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version