बिहार 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट के आते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे हैं। रिजल्ट में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर जकर देखे जा सकते हैं।आपको बता दें, इस बार बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 13 लाख 45 हजार 939 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था।

इस बार जिन छात्रों ने बाजी मारी है। उनमें साइंस सब्जेक्ट में सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार का नाम है। जबकि राज रंजन दूसरे स्थान पर रहे हैं। आर्ट्स विषय में गोपालगंज के संगम राज टॉपर, कटिहार की श्रेया इंटर सेकंड टॉपर और मधेपुरा की ऋतिका इंटर आर्ट्स की थर्ड टॉपर रहीं।  कॉमर्स फ़ैकल्टी में पटना के अंकित गुप्ता ने 94.6 मार्क्स के साथ टॉप किया है। इस बार लड़कियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 80.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं. करीब दो लाख 69 हजार छात्र फेल हो गए हैं। परीक्षा में कुल करीब 13 लाख 46 हजार छात्र शामिल हुए थे। वही दूसरी तरफ सभी स्ट्रीम के परिणामों के आंकड़ों पर नजर डालें तो आंकड़े इस प्रकार हैं।

कुल सफल परीक्षार्थी – 80.15 फीसदी

साइस स्ट्रीम में सफल – 79.81 फीसदी

आर्ट्स स्ट्रीम में सफल – 79.53 फीसदी

कॉमर्स स्ट्रीम में सफल – 90.38 फीसदी

आपको बता दें, बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है। यहां रोल नंबर व रोल कोड डालकर अपना रिजल्ट चेक करें। अगर अभी तक आपने अपना रिजल्ट नहीं देखा है तो देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें लखीमपुर हिंसा: मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब

आपको बता दें, पिछले साल के मुकाबले इस बार का रिजल्ट ज्यादा अच्छा रहा है। पिछले साल के रिजल्ट पर अगर नजर डालें तो पिछले साल पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत था, जबकि इस वर्ष कुल 12वीं इंटर बीएसईबी बोर्ड पास प्रतिशत बढ़ाकर 80.15 प्रतिशत कर रहा है। यानि की इस साल पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा बड़ी है। होली से पहले 12 का रिजल्ट आने से कई चेहरे खुल उठे हैं। अगर अभी तक आपने अपना रिजल्ट नहीं देखा है तो बिहार बोर्ड की की साइट पर जातक देख सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version