उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है। आठ नवंबर से प्रदेश के सरकारी कॉलेज हाईटेक हो जाएंगे यानी आगामी आठ नवंबर से सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलने जा रही है, जिसकी शुरुआत सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। वे अपनी विधानसभा डोईवाला से इस योजना को हरी झंडी दिखाएंगे। ये सुविधा डिजिटल लर्निंग की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

सरकारी कॉलेज को सरकार की सौगात

अब 8 नवंबर से प्रदेश के सरकारी कॉलेज हाईटेक हो जाएंगे। यानी WIFI की सुविधा से पढ़ाई आसान हो जाएगी। प्रदेश में कुल 105 सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय मौजूद हैं। वर्तमान में इन सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों परिसर में इंटरनेट सुविधा तो जरूर है, लेकिन यह सुविधा सिर्फ ऑफिस कार्यों के लिए ही उपलब्ध है। ऐसे में इन सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले लाखों छात्र-छात्राओं को कॉलेज परिसर में इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाती है। जिसे ध्यान में रखते हुए अब राज्य सरकार आगामी 8 नवंबर से सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू करने जा रही है।

डिजिटल लर्निंग की दिशा में बड़ी उपलब्धि

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि अभी राज्य के कॉलेजों में इंटरनेट तो है, लेकिन छात्रों के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा सीमित स्तर पर ही उपलब्ध है। ऐसे में अब सरकार की ओर से जिओ कंपनी के साथ 4G वाईफाई के लिए अनुबंध कर लिया गया है। जिससे अब छात्र भी कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर में आसानी से फ्री वाई-फाई सुविधा का लाभ ले सकेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगामी 8 नवंबर को इस प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत करेंगे। जिससे डिजिटल लर्निंग की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा सकता है। करीब 4 लाख से ज्यादा लाभान्वित होने वाले छात्र छात्रों के लिए यह सुविधा बेहतर साबित होगी, साथ ही प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद बर्धन ने बताया कि प्रदेश के सभी महाविधालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी करें, जिसके लिये शासन स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version