Gate 2022 Application: ग्रेजुएट एप्लीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2023 का आवेदन प्रक्रिया आज यानी 30 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है। सभी उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार ये परीक्षा आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) कानपुर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सभी उम्मीदवार जो पोस्ट ग्रैजुएशन प्रोग्राम में दाखिला लेना चाहते हैं वो सभी इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। गेट 2023 का ऑफिशियल वेबसाइट है: gate.iitk.ac.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।

गेट 2023 परीक्षा भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। ये परीक्षा 29 पेपरों के लिए लिया जाता है। इसके यरोस्पेस इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, फिजिक्स, केमिस्ट्री, स्टैटिस्टिक्स, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग और फाइबर साइंस, एनवायर्नमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग साइंसेज, इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग और ह्यूमन साइंस शामिल है।

Also Read: PPSC Exam 2022: Draftsman परीक्षा की तारीख हुई घोषित, पंजाब लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

यहां से करें परीक्षा में आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर आपको ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर जाकर क्लिक करें।

स्टेप 3: सभी जानकारियों को भरें और अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।

स्टेप 4: इसके बाद अपने आवेदन फॉर्म को सेव कर लें।

स्टेप 5: इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट्स और फोटोग्राफ्स को स्कैन करके अपलोड कर लें।

स्टेप 6: इसके बाद अंत में आवेदन शुल्क जमा करें और प्राप्त रसीद को डाउनलोड कर लें।

Also Read: Vastu Tips: घर में पूर्वजों की फोटो लगाते हुए इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा बड़ा नुक्सान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Exit mobile version