GLA University: मथुरा। भारत सरकार पारंपरिक ज्ञान के आधार पर भारतीय परिप्रेक्ष्य के साथ पर्यावरणीय मुद्दों के समाधान खोजने के लिए देश भर में ‘सुमंगलम‘ अभियान का आयोजन कर रही है। इसी के तहत बीते दिनों शिक्षा अनुसंधान यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में आयोजित ‘सुमंगलम पंचमहाभूत‘ काॅफेंस में जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीएससी केमिस्ट्री के अल्यूमनस गौरव शर्मा ने प्रतिभाग कर वातावरण परिवर्तन पर अपनी बात रख जीएलए का ‘गौरव‘ बढ़ाया।

सुमंगलम पंचमहाभूत काॅफेंस का शुभारंभ

सुमंगलम पंचमहाभूत काॅफेंस का शुभारंभ ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल और केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया। इस काॅफेंस में जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के अल्यूमनस गौरव शर्मा सहित देश के विभिन्न विश्व विद्यालयों के 100 से अधिक छात्र और विषय-विषेशज्ञ सम्मिलत हुए। राज्यपाल और कैबिनेट मंत्री के द्वारा विभिन्न अभ्यर्थियों से जल-वायु परिवर्तन को लेकर विभिन्न प्रश्न पूछे गए। पूछे गए प्रश्नों का अधिकतर अभ्यर्थियों ने अपने अलग-अलग अंदाज में जवाब दिया।

प्रमुख लोग रहे मौजूद


जीएलए बीएससी केमिस्ट्री के अल्यूमनस गौरव शर्मा ने काॅफेंस में जल-वायु परिवर्तन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्तमान जल से लेकर वायु में काफी परिवर्तन नजर आ रहा है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि बारिश के अत्याधिक न होने के कारण पृथ्वी पर जल भी औसतन मात्रा में उपलब्ध हो रहा है। यही कारण है कि आज अधिकतर घरों में पानी को क्यूरिफाई करने के लिए आरओ जैसे संसाधनों का प्रयोग किया जा रहा है। आज से करीब ज्यादा नहीं, बल्कि 10 से 15 वर्श पहले इन आरओ जैसे संसाधनों का प्रयोग इतना नहीं था। वायु पर उन्होंने कहा कि वायु प्रदूशण तो इतना अत्यधिक हो गया है कि इसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं। सड़कें चैड़ीकरण के साथ-साथ पेड़ भी उतने ही कट रहे हैं, जितने लग नहीं पा रहे हैं। पहाड़ी इलाकों की बात की जाय तो वहां भी कटान के कारण हजारों झरने बंद हो गए, जो कि वायु प्रदूषण का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही काफी मुद्दे हैं, जिनकी तरफ वर्तमान में ध्यान देने की जरूरत है।


अल्यूमनस के द्वारा जल-वायु प्रदूशण पर रखी गयी बातों से प्रभावित होकर राज्यपाल और कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो भी मुद्दे काफेंस में उठाए गए उन पर जोर देने की जरूरत है। ओडिषा से काॅफें्रस में षामिल होकर लौटे अल्यूमनस गौरव को जीएलए के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने षुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहले भी युवा संसद में गौरव ने प्रतिभाग कर अपनी बात रखी। इस बार भी सुमंगलम कार्यक्रम में षामिल होकर जीएलए का गौरव बढ़ाया है। अल्यूमनस का चयन यूके पार्लियामेंट में इंडो यूरोपियन बिजनेस फोरम में इंडियन रिप्रेजेंटेटिव के रूप में हुआ है।

ये भी पढ़ें : CLAT Result 2023: परीक्षा में इतने कैंडिडेट्स ने हासिल किए सौ प्रतिशत अंक, उम्मीदवार यहां चेक करें रिजल्ट
जीएलए में मनाया मैथमेटिक्स डे जीएलए विश्वविद्यालय के गणित विभाग में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के 136 वें जन्मदिन की वर्षगांठ के अवसर पर नेशनल मैथमेटिक्स डे मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के पूजन एवं रामानुजन के चित्र पर मालयार्पण के साथ हुआ। गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनीष गोयल ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन एक अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे तथा उन्होंने गणित के क्षेत्र में नए अविष्कार किए और लोगों को गणित से प्रेम करने की शिक्षा दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। क्विज प्रतियोगिता में बीटेक कम्प्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के छात्र माधव गोयल एवं विपुल दुबे विजयी रहे। छात्र रोहित गर्ग एवं दिव्यांश शर्मा को भी उनके विचारों के लिए पुरस्कृत किया गया। निर्याणक की भूमिका डॉ. अर्चना दीक्षित, डॉ. विनोद भारद्वाज एवं डॉ. अमित सारस्वत ने निभाई। प्रो. उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। कार्यकम की समन्वयक डॉ. प्रियंका गर्ग एवं डॉ. पूजा वर्मा रहीं। इस मौके पर राधे श्याम सोनी, भोजराज सिंह, अभिषेक माथुर, भाविका अग्रवाल एवं महावीर शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Also Read: Nexon EV Max और Mahindra XUV400 को टक्कर देने आ गई Maruti Electric SUV

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version