NEET UG 2021: संस्थानों द्वारा सीटों का वेरिफिकेशन 25 और 26 जनवरी किया जायेगा, सीट आवंटन की प्रक्रिया 27 और 28 जनवरी को और परिणाम 29 जनवरी को जारी किया जायेगा। पहला राउंड 30 जनवरी से 4 फरवरी तक और दूसरा राउंड 20 से 26 फरवरी तक चलेगा।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) आज से NEET UG 2021 की काउंसलिंग शुरू कर रही है। NEET UG 2021 की काउंसलिंग की तारीख आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कर दी गई है। उम्मीदवार छात्र MCC की आधिकारिक साइट mcc.nic.in के माध्यम से शेड्यूल की जांच कर सकते हैं।

रेजिस्ट्रेशन्स और फ़ीस जमा करने के लिए पेमेंट गेटवे 19 से 24 जनवरी तक छह दिनों के लिए खुला रहेगा। फॉर्म भरने का विकल्प छात्रों को 20 से 24 जनवरी तक पांच दिनों के लिए उपलब्ध होगा। संस्थानों द्वारा सीटों का वेरिफिकेशन 25 और 26 जनवरी को किया जायेगा। जिसके बाद छात्रों को सीट 27 और 28 जनवरी को आवंटन किया जायेगा और परिणाम 29 जनवरी को जारी किया जायेगा। पहला राउंड 30 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा।

दूसरे राउंड में, संस्थानों द्वारा सीटों का वेरिफिकेशन 7 और 8 फरवरी को किया जाएगा। फॉर्म भरने का विकल्प छात्रों को 9 फरवरी से 14 फरवरी तक छह दिनों के लिए उपलब्ध होगा। सीट आवंटन की प्रक्रिया 17 और 18 फरवरी को और परिणाम 19 फरवरी को जारी किया जायेगा। दूसरा राउंड 20 से 26 फरवरी तक चलेगा।

यह भी पढ़े : NEET UG 2021 result: ईमेल और वेबसाइट पर जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड

कितनी फ़ीस जमा करानी होगी ?
उम्मीदवार छात्रों को ध्यान देना होगा कि NEET UG Counselling 2021 की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस का भुगतान करना जरूरी है। अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस 1000/- रुपये निर्धारित की गयी है। जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए फीस 500/- रुपये है। किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए उम्मीदवार छात्र आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version