नई दिल्ली/ रेलवे में 10वीं पास वालों के लिए शानदार सरकारी नौकरी निकली है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से ईस्टर्न रीजन में अप्रेंटिस के पद पर बंपर वैकेंसी निकली है। कुल आवेदन 3366 पदों पर मांगी है। इन पदों पर आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप अभी आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

बता दें कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर 2021 को शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी। उसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही निर्धारित की गई है। इसके लिए मेरिट लिस्ट 18 नवंबर 2021 को जारी होगी।

ज़रूरी डेट्स

• नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 01 अक्‍टूबर 2021

• ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 04 अक्‍टूबर 2021

• ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट तारीख: 03 नवंबर 2021

• मेरिट लिस्‍ट जारी होने की तारीख: 18 नवंबर 2021

जानिए किन किन पदों पर निकली भर्ती

सियालदह डिवीजन

फिटर/इलेक्ट्रीशियन: 430

वायरमैन: 89

मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग: 395

लाइनमैन: 40

वेल्डर सी एंड डब्ल्यू: 31

फिटर/मैक (सी एंड डब्ल्यू): 108

वेल्डर (इंजीनियरिंग): 30

हावड़ा डिवीजन

फिटर: 281

वेल्डर: 61

मैक (एमवी): 09

मैक (डीएसएल): 17

पेंटर: 09

बढ़ई: 09

लाइनमैन (सामान्य): 09

वायरमैन: 09

रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैक: 17

इलेक्ट्रीशियन: 220

मैकेनिक मशीन टूल रखरखाव (एमएमटीएम): 09

यह भी पढ़े – उत्तराखंड विधानसभा में निकली 10वीं 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन

मालदा संभाग

इलेक्ट्रीशियन: 40

रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग.मैक: 06

फिटर: 47

वेल्डर: 03

पेंटर: 02

बढ़ई: 02

आसनसोल मंडलफिटर: 151

टर्नर: 14

वेल्डर (जी एंड ई): 96

इलेक्ट्रीशियन: 110

मैक (डीजल): 41

कांचरापाड़ा कार्यशाला

फिटर: 61

वेल्डर: 36

इलेक्ट्रीशियन: 67

मशीनिस्ट: 06

वायरमैन: 03

बढ़ई: 08

पेंटर: 09

लिलुआ कार्यशाला

फिटर: 80

मशीनिस्ट: 11

टर्नर: 05

वेल्डर (जी एंड ई): 68

पेंटर जनरल: 05

इलेक्ट्रीशियन: 15

वायरमैन: 15

रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग: 05

जमालपुर कार्यशाला

फिटर: 254

वेल्डर (जी एंड ई): 220

मशीनिस्ट: 48

टर्नर: 48

इलेक्ट्रीशियन: 43

डीजल मैकेनिक: 65

आवेदन करने के लिए योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास या समकक्ष प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके अलावा उनके पास एनसीवीटी या एससीवीटी द्वारा दिया गया राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना अनिवार्य है।

Share.
Exit mobile version